धूप की भस्म लगाने से बदल जाएगा जीवन, ऐसा लाभ मिलेगा आप सोच नहीं सकते!
Zee News Desk
Oct 30, 2023
किसी भी पदार्थ का अंतिम रूप भस्म रूप होता है. किसी भी चीज को जलाव तो वह भस्म के रूप में एक जैसै ही होगा.
धूप कई औषधीय चीजों को मिलाकर बनाया जाता है, इसको जलाने के बाद बचे भस्म में भी कई लाभकारी गुण पाए जाते हैं.
इसे शरीर के अलग-अलग भागों में लगाने से कई फायदे मिलते हैं. आइए जानते हैं कि माथे पर इसे लगाने से क्या लाभ होता है.
माथे पर विभूति लगाने से आपके भीतर की नकारात्मक ऊर्जा का नाश होता है.
इससे मानसिक रूप से शांति मिलती है और विचार शुद्ध होते हैं.
इसके अलावा अगर शरीर के कुछ खास भागों में इसे लगाते हैं तो इससे कई अन्य लाभ मिलते हैं.
कंठ में लगाने से
कंठ यानि गले में भभूति लगाने से विशुद्ध चक्र जागृत होता है. यह आपके व्यव्हार कौशल को संयमित करता है.
छाती में लगाने से
छाती के मध्य भाग में भस्म लगाने से अनाहत चक्र जागृत होता है. जिससे व्यक्ति की प्रतिभा और एकाग्रता विकसित होती है.
आपको बता दें कि भस्म का प्रयोग साधु लोग शरीर पर लगाने और आम लोग माथे पर तिलक लगाने साथ ही खाने के रुप में उपयोग करते हैं. भस्म के तिलक का अधिकतर प्रयोग दक्षिण भारत में होता है.