आपकी ये 7 गलतियां बना देंगी कंगाल!

Saumya Tripathi
Oct 25, 2023

अलमारी में चाबी लगी छोड़ देना-

अगर आप अलमारी में चाबी लगी छोड़ देते हैं तो इससे मां लक्ष्मी नाराज होती है.

उल्टे कपड़े तह करके रखना-

शास्त्रों में उल्टे कपड़ों की तह लगाकर रखना भी अच्छा नहीं माना जाता है.

दरवाजे में बेवजह ताला लटकाना-

मान्यता है कि अगर आप दरवाजे में बेवजह ताला लटकाते हैं तो इससे भी मां लक्ष्मी नाराज होती हैं.

कंघी पर बाल लगे छोड़ना-

अगर आप भी कंघी करने के बाद उसमें बाल छोड़ देते हैं तो यह गरीबी का कारण बनता है.

ब्राह्मण को दान न देना-

अगर आप किसी भी ब्राह्मण से कुछ पूछते हैं और उसे दान नहीं देते हैं तो यह भी कंगाली को दावत देता है.

बाथरूम में खाली बाल्टी रखना-

शास्त्रों के अनुसार, अगर आप बाथरूम में खाली बाल्टी रखते हैं तो आपके घर मां लक्ष्मी का निवास नहीं होता है.

उल्टा लेटना-

अगर आप उल्टा लेते हैं तो यह भी आपके जीवन में कंगाली की वजह बनता है.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

VIEW ALL

Read Next Story