अमीर बनाकर ही छोड़ेंगे मंगलवार को किए काली मिर्च के ये टोटके

Chandra Shekhar Verma
Oct 25, 2023

घर के किचन में कई ऐसे मसाले हैं, जिनके उपाय आपको जल्द ही धनवान बना सकते हैं.

काली मिर्च से जुड़े कुछ अचूक टोटके रुके हुए धन को भी वापस लाने में मदद करते हैं.

घर से निकलते समय मुख्य द्वार पर थोड़ी सी काली मिर्च पर पैर रखकर घर से बाहर निकलें. इससे सभी काम बनने लगेंगे.

1 काले कपड़े में 7 काली मिर्च के दाने और कुछ सिक्के बांधकर मंदिर में रख दें. इस उपाय से शनि दोष से मुक्ति मिलेगी.

काली मिर्च के 5 दाने लेकर अपने ऊपर 7 बार घुमाएं और इन्हें घर के आस-पास किसी चौराहे पर जाकर चारों दिशाओं में फेंकें. इससे धन हानि से बचा जा सकता है.

मंगलवार के दिन 5 काली मिर्च लेकर घर के बाहर पूर्व दिशा की ओर मुख करके अपने सभी इष्ट देवों को याद करें. इस उपाय से अच्छी नौकरी मिलेगी.

थोड़ी सी काली मिर्च को एक दीये में रखकर जलाएं और उसे घर के किसी भी कोने में रख दें. इस उपाय से धन की कभी कमी नहीं होगी.

बुरी नजर से बचने के लिए शाम के समय काले कपड़े में 3 काली मिर्च के दाने डालें और उसमें 1 रुपये का सिक्का रखकर घर के बाहर पीपल के पेड़ के पास रख दें.

तिजोरी में एक पोटली में 7 काली मिर्च और 1 रुपये का सिक्का डालकर रख दें. इस उपाय से तिजोरी हमेशा धन से भरी रहेगी.

VIEW ALL

Read Next Story