क्या पूजा करते समय आपकी आंखों में आ जाते हैं आंसू? ये हो सकता है कारण

Ritika
Sep 05, 2023

सारे भाव

जब भी कोई पूजा करता है तो उसके सारे भाव पूजा में निकाल कर आ जाते हैं.

सारा मन

पूजा के दौरान हमारा सारा मन पूजा में ही होता है और कभी-कभी हम काफी भावूक भी हो जाते हैं

पूजा के दौरान

कभी ऐसा भी होता है पूजा के दौरान हमें आंसू आ जाते हैं शास्त्रो के अनुसार इसका काफी बड़ा कारण भी होता है.

बेहद ही शुभ

ऐसा कहा जाता है कि पूजा के दौरान आंसू आना बेहद ही शुभ माना जाता है.

आखों में आंसू

आखों में आंसू आने का मतलब ये होता है कि भगवान आपकी विनती को सुन रहें हैं.

सारी परेशानियां खत्म

आंसू आ रहें हैं तो आप समझ जाएं कि आपकी सारी परेशानियां खत्म होने वाली है और अच्छे दिन आपके आने वाले हैं.

भावूक

भावूक होने के पीछे कारण ये भी हो सकता है कि आपके मन में काफी सारी परेशानी चल रही होती है.

मन भटकता रहता है

कई बार काफी लोगों का मन भटकता रहता है उनका मन नहीं लगता है ये शुभ संकेत नहीं है.

भगवान आपसे खूश

आपको मंदिर में जाते समय पूरे मन से जाना चाहिए इससे भगवान आपसे खूश हो जाएं.

VIEW ALL

Read Next Story