कंगाल कर देंगी तुलसी के पौधे से जुड़ी ये गलतियां!

Shraddha Jain
Jul 27, 2023

तुलसी का पौधा

हिंदू धर्म में तुलसी की देवी के रूप में पूजा की जाती है. तुलसी को मां लक्ष्‍मी का रूप माना गया है.

तुलसी की पूजा

माना जाता है कि तुलसी की पूजा करने से अपार सुख-समृद्धि मिलती है.

गरीबी

वहीं तुलसी के मामले में की गईं गलतियां कंगाल भी कर सकती हैं.

गलतियों से बचें

लिहाजा तुलसी के पौधे से जुड़ी ये गलतियां कभी ना करें.

तुलसी का सूखा पौधा

घर में तुलसी का सूखा हुआ पौधा ना रखें. तुलसी का सूखा नकारात्‍मकता और गरीबी लाता है.

तुलसी को दें सम्‍मान

तुलसी का पौधा सूख जाए तो उसे सम्‍मान पूर्वक विसर्जित करके उसकी जगह नया पौधा लगा लें.

गंदगी ना रखें

तुलसी के पौधे के पास कूड़ेदान, झाड़ू या किसी भी तरह की गंदगी ना रखें.

आर्थिक तंगी

ऐसा करने से मां लक्ष्‍मी नाराज हो जाती हैं और जीवन में आर्थिक तंगी झेलनी पड़ती है.

तुलसी में जल

रविवार और एकादशी के दिन तुलसी में जल ना दें, ना ही पत्तियां तोड़ें.

VIEW ALL

Read Next Story