घर की इस दिशा में ना बनवाएं सीढ़ि‍यां, होती है धन हानि

Shraddha Jain
Oct 05, 2023

सीढ़ि‍यों का वास्‍तु

घर में सीढ़ि‍यों का वास्‍तु शास्‍त्र के अनुसार होना बेहद जरूरी है.

गलत दिशा में सीढ़ि‍यां

यदि घर में गलत दिशा में सीढ़ि‍यां हों तो तरक्‍की में रुकावट आती है.

आर्थिक स्थिति

घर की आर्थिक स्थिति और सुख-समृद्धि पर भी नकारात्‍मक असर पड़ता है.

किस दिशा में बनवाएं सीढ़ि‍यां

लिहाजा यह जान लें कि किस दिशा में सीढ़ी नहीं बनवाना चाहिए.

वास्‍तु दोष

वरना गलत तरीके से बनी सीढ़ि‍यां वास्‍तु दोष और आर्थिक तंगी का कारण बनती हैं.

सीढ़ी बनवाने की सही दिशा

घर में सीढ़ी बनवाने की सही दिशा पूर्व से पश्चिम या उत्तर से दक्षिण होती है.

बढ़ेगी धन-संपत्ति

इसके अलावा घर में दक्षिण-पश्चिम दिशा में बनी सीढ़ी धन-संपत्ति बढ़ाती हैं.

घड़ी की दिशा में सीढ़ी

सीढ़ि‍यां हमेशा क्‍लॉक वाइज यानी कि घड़ी चलने की दिशा में हों.

बाहर से ना दिखें सीढ़ी

कोशिश करें कि सीढ़ि‍यां इस तरह बनवाएं कि वे लोगों को बाहर से दिखाई ना दें.

VIEW ALL

Read Next Story