सड़क-चौराहे पर पड़ी दिख जाएं ये चीजें तो तुरंत हो जाएं नौ दो ग्यारह

Rachit Kumar
Sep 22, 2023

अकसर रास्ते में कई बार आपको कुछ ऐसी चीजें देखने को मिल जाती हैं, जो टोने-टोटके वाली होती हैं.

इनमें नींबू मिर्ची या फिर जली हुई लकड़ियों के अलावा कई अन्य चीजें होती हैं.

अकसर ये चीजें चौराहे पर दिख जाती हैं, जिनको लोग गलती से उठा लेते हैं या फिर लांघ देते हैं. इससे आपको अपने जीवन में नकारात्मक नतीजे उठाने पड़ सकते हैं.

आइए आपको बताते हैं कि हिंदू मान्यताओं के मुताबिक सड़क पर पड़ी किन चीजों को लांघना नहीं चाहिए.

सड़क पर अकसर मृत पड़े जानवरों को लांघना नहीं चाहिए. अगर कोई ऐसा करता है तो नेगेटिविटी उसका पीछा मुश्किल से छोड़ती है.

कई लोग मान्यताओं के मुताबिक अपने घरों के चौराहों पर पितरों के लिए खाना रख देते हैं. इस भोजन को भूलकर भी लांघना नहीं चाहिए.

कई बार बालों के गुच्छे भी चौराहों पर नजर आ जाते हैं. यह भी लाइफ में नेगेटिविटी की वजह बन सकता है.

जली हुई लकड़ी: ये भी टोने-टोटके का एक तरीका है. इस लकड़ी से भी दूर हटकर चलें. लांघने से आपको अशुभ परिणाम मिल सकते हैं.

नींबू-मिर्च: चौराहों पर अकसर नींबू या मिर्च पड़ी दिख जाती है. ऐसे में उसको भूलकर भी ना लाघें और दूर हटकर चले जाएं.

अगर चौराहे पर पूजा की सामग्री रखी हो तो उससे भी बचकर चलें. वरना इससे निकलने वाली नकारात्मक ऊर्जा भी आपकी सेहत बिगाड़ सकती है

VIEW ALL

Read Next Story