हर अमीर व्यक्ति के घर जरूर होता है ये छोटा-सा पौधा, लगाते हैं पलट देता है तकदीर

shilpa jain
Nov 02, 2023

वास्तु प्लांट

वास्तु शास्त्र में कई ऐसे पौधों हैं जो घर में लगाने पर व्यक्ति को धन की प्राप्ति होती है.

मनी प्लांट भी है फेल

अगर आप धन प्राप्ति के लिए अब तक घर में मनी प्लांट लगाते आ रहे हैं, तो बता दें कि ये पौधा भी क्रासुला प्लांट के आगे फेल है.

क्रासुला प्लांट

ये एक पैसों को आकर्षित करने वाला पौधा है. इसे मनी ट्री, फेंडशिप ट्री, लकी प्लांट और जेड प्लांट के नाम से जाना जाता है.

सकारात्मकता का संचार

इसे अगर घर की सही दिशा में लगा लिया जाए, तो इससे घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार बढ़ता है. साथ ही, मां लक्ष्मी का वास होता है.

आर्थिक स्थिति को करता है मजबूत

कहते हैं कि अगर इसे घर में लगा लिया जाए, तो इससे की आर्थिक स्थिति मजबूत होती है. साथ ही, खर्च कम हो जाते हैं और कर्ज जल्दी पूरा होता है.

नौकरी में सफलता

अगर आप नौकरी में सफलता पाना चाहते हैं, तो घर पर इस पौधे को लगाने से लाभ होता है. नौकरी में सफलता के चांस बढ़ जाते हैं.

होने लगेगी बरकत

अगर आपके घर में धन का आगमन बना हुआ है, लेकिन धन रुक नहीं रहा है, तो घर में क्रासुला प्लांट लगाया जा सकता है.

खिंचेगा पैसा

वास्तु जानकारों का कहना है कि ये पौधा घर में पैसों को चुंबक की तरह खिंचता है.

VIEW ALL

Read Next Story