15 दिन में होंगे मालामाल, बस रात को चुपके से कर लें लौंग के ये टोटके

Shraddha Jain
Nov 03, 2023

लौंग के फायदे

भोजन का स्‍वाद बढ़ाने के अलावा लौंग का उपयोग पूजा-पाठ, टोटके में भी होता है.

लौंग के टोटके

ज्‍योतिष शास्‍त्र में बताए गए लौंग के उपाय धनवान बनने के लिए बेहद फायदेमंद हैं.

मां लक्ष्‍मी की कृपा

लौंग के टोटके करने से मां लक्ष्‍मी की कृपा से खूब धन-दौलत मिलती है.

शुक्रवार को करें पूजा

हर शुक्रवार को घर या व्‍यावसायिक प्रतिष्‍ठान पर मां लक्ष्‍मी की पूजा करें.

लौंग की कली

पूजा में लक्ष्‍मी माता को गुलाब के फूलों के साथ लौंग की 2 कली भी अर्पित करें.

रात में करें ये उपाय

शुक्रवार की रात पूजा में लक्ष्‍मी जी को लौंग की 5 कलियां और 5 कौड़ियां चढ़ाएं.

कौड़ियों का उपाय

पूजा के बाद लौंग की कलियों और कौड़ियों को लाल कपड़े में बांधकर तिजोरी या धनस्‍थान पर रखें.

बढ़ेगा धन

ये उपाय करने से धन की आवक बढ़ने लगती है.

मिलेगी तरक्‍की

साथ ही ग्रहों के दुष्‍प्रभाव दूर होते हैं और तरक्‍की के रास्‍ते खुलते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story