एक महीने तक कर लें मां लक्ष्मी से जुड़े ये 7 उपाय, अपने आप खिंची चली आएगी दौलत

सुख-समृद्धि

जीवन में सुखी-समृद्ध जीवन जीना हर किसी की चाहत होती है.

सब करते हैं कोशिश

इस तरह की जिंदगी जीने के लिए हर इंसान धन प्राप्ति की कोशिश करता रहता है.

कई अचूक टोटके

फेंग्शुई में शीघ्र धन प्राप्ति के कई अचूक टोटके बताए गए हैं.

दक्षिण पूर्वी दिशा

घर की दक्षिण पूर्वी दिशा में हरी चीजों के ज्यादा इस्तेमाल से धन संपदा बढ़ती है.

कुबेर की प्रतिमा

वास्तु के मुताबिक उत्तरी दिशा में कुबेर की प्रतिमा रखने से धन का आगमन बढ़ता है.

क्लेशन न करें

मां लक्ष्मी उन्हीं घरों में आगमन करती हैं, जहां पर महिलाओं का सम्मान होता है. इसलिए क्लेश न करें.

तुलसी का पौधा

घर में तुलसी का पौधा लगाएं और रोजाना नियमित रूप से उसमें जल अर्पित करें.

जूठा न खाएं

किसी का जूठा न खाएं. ऐसा करने से घर में दरिद्रता आती है.

दान-पुण्य

मां लक्ष्मी उन्हीं घरों में आती हैं, जहां पर दान-पुण्य किया जाता है. इसलिए दान जरूर दें.

अपने घर में साफ-सफाई का ध्यान रखें. गंदगी वाले घरों में कभी भी समृद्धि नहीं आती है.

VIEW ALL

Read Next Story