धनतेरस के दिन घर के इन जगहों पर जलाएं 13 दीपक, मां लक्ष्मी स्वयं पधारेंगी घर

Zee News Desk
Nov 05, 2023

धनतेरस पंचांग तिथि

वैदिक पंचांग के अनुसार, हर साल कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि को धनतेरस मनाया जाता है.

धनतेरस 2023

इस साल यह तिथि 10 नवंबर, दिन शुक्रवार को पड़ रही है. इस बार इसी दिन धनतेरस मनाया जाएगा.

धनतेरस पर दीपक

धार्मिक ग्रंथों के अनुसार, धनतेरस पर 13 दीपक जलाए जाते हैं.

कहां जलाएं दीपक?

आइए आपको बताते हैं कि धनतेरस पर घर के किस जगहों पर 13 दीपक जला कर रखना चाहिए.

पहला दीपक

घर के बाहर कचरे के पास दक्षिण दिशा की ओर मुख करके पहला दीपक जलाएं.

दूसरा- तीसरा दीपक

दूसरा दीपक घी का जलाकर पूजा घर में रखें, इससे देवी लक्ष्मी प्रसन्न होंगी. तीसरा दीपक घर के मुख्यद्वार पर रखें.

चौथा - पांचवा दिया

चौथा दीपक तुलसी के पौधे में और पांचवां दीपक घर की छत पर रखना चाहिए.

छठा-सातवां दीपक

छठा दीपक सरसों के तेल का जलाकर पीपल के पेड़ के नीचे रखें और सातवां दीपक पास के किसी मंदिर में जाकर जलाएं.

आठवां- नौवां दीपक

आठवां दीपक कूड़े के पास और नौवां दीपक वाशरूम के पास जलाएं.

दसवां ग्याहरवां दीपक

दसवें दीपक को खिड़की पर और ग्याहरवां दीया घर के सबसे आखिरी कोने में जलाएं.

बाहरवां-तेहरवां दीपक

आखिरी में दो दीपक घर के आंगन के दो कोनों में जलाएं.

नोट

यह जानकारी सिर्फ मान्यताओं पर आधारित है. अधिक जानकारी के लिए विशेषज्ञ की राय लें.

VIEW ALL

Read Next Story