इन पीले फूलों से करें ये 2 उपाय, सोने-सी चमक जाएगी किस्मत

Saumya Tripathi
Oct 12, 2023

कनेर के फूल बेहद खूबसरत होते हैं. हिदू धर्म में कई देवी-देवताओं को कनेर के फूल अर्पित किए जाते हैं

ज्‍योतिष शास्‍त्र और वास्‍तु शास्‍त्र में भी कनेर के पौधे और कनेर के फूलों को बहुत महत्‍व दिया गया है.

वास्‍तु शास्‍त्र में कनेर के पौधे को घर में लगाने के कई फायदे बताए गए हैं, साथ ही कनेर के फूल के चमत्‍कारिक उपाय खूब धन-दौलत दिला सकते हैं.

घर में कहां लगाएं-

कनेर का पौधा धन आकर्षित करता है. लेकिन कनेर के पौधे को कभी भी घर के अंदर ना रखें. इसे हमेशा घर के बाहर ही लगाएं.

उपाय-

अगर आपको शत्रु परेशान कर रहा है, तो गुरुवार के दिन सूर्योदय से पहले उठकर लाल कनेर की डाली तोड़ें और इसके सात टुकड़े करें.

फिर इन टुकड़ों को कपूर के साथ जला दें. यह टोटका आपके विरोधियों को परास्‍त करेगा.

भगवान विष्णु को-

कनेर के पीले फूले भगवान विष्णु को अति प्रिय हैं. माना जाता है कि पीले फूलों वाले कनेर पर भगवान विष्णु का वास होता है.

इसलिए भगवान विष्‍णु को पूजा में पीले फूल अर्पित करना व्‍यक्ति को धनवान बनाता है.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

VIEW ALL

Read Next Story