पुरुषों की तरह बिना कपड़ों के रहती हैं महिला नागा साधु?

Chandra Shekhar Verma
Oct 02, 2023

लोग पुरुष नागा साधुओं के बारे में ही जानते हैं, जबकि पुरुषों की तरह महिला नागा साधु भी होती हैं.

क्या महिला नागा साधु भी पुरुषों की तरह निर्वस्‍त्र रहती हैं और कौन सी महिलाएं बनती हैं ऐसी साधु. आइए जानते हैं.

महिला नागा साधुओं की संख्या काफी कम होती हैं और बहुत कम ही लोगों के सामने आती हैं.

नागा साधु बनने के लिए महिलाओं को कठिन तपस्‍या से गुजरना पड़ता है.

उनको जीवित रहते हुए अपना पिंडदान करना पड़ता है और सिर भी मुंडवाना पड़ता है.

महिला नागा साधु दुनिया से दूर जंगलों, गुफाओं और पहाड़ों पर रहती हैं.

पुरुषों की तरह महिला नागा साधु निर्वस्‍त्र नहीं रहती हैं, बल्कि कपड़े पहनती हैं. ये बिना सिले हुए गेरुए रंग का वस्‍त्र धारण करती हैं.

महिला नागा साधु जटाएं रखती हैं, माथे पर तिलक लगाती हैं और शरीर पर राख लपेटती हैं.

महिला नागा साधु कुंभ, महाकुंभ जैसे खास मौकों पर ही दिखाई देती हैं.

VIEW ALL

Read Next Story