गणेश चतुर्थी पर इस एक उपाय से हर मनोकामना होगी पूरी, मिलेगी जबरदस्त सफलता
shilpa jain
Sep 15, 2023
गणेश जन्मोत्सव
हर साल गणेश चतुर्थी का पर्व भाद्रपद माह की चतुर्थी तिथि से शुरू होता है. बता दें कि इस बार गणेश चतुर्थी क शुरुआत 19 सितंबर से हो रही है.
घर में विराजेंगे बप्पा
गणेश चतुर्थी के दिन विधिविधान के साथ बप्पा की स्थापना की जाती है. नाचते गाते बप्पा को घर लाया जाता है.
करें कुछ ज्योतिष उपाय
ये 10 दिन गणेश जी की उपासना करने से भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं. इस दिन किए कुछ उपाय व्यक्ति को मां लक्ष्मी की कृपा दिलाती हैं.
करें दान
कहते हैं कि गणेश चतुर्थी के दिन बप्पा को प्रसन्न करने के लिए दिल खोलकर दान करें. इस दिन गरीबों और जरूरतमंदों को दान करने से गणपति कृपा बरसाते हैं,
अनाज का करें दान
मान्यता है कि गणेश जी को प्रसन्न करने के लिए गरीबों और जरूरतमंद लोगों को भोजन कराएं. उन्हें अनाज का दान करें.
धन प्राप्ति के लिए
गणेश चतुर्थी के दिन स्नान के बाद गणेश जी को गुड़ और शुद्ध घी का भोग लगाएं. इसके बाद भोग के प्रसाद को गाय को खिला दें.
समस्याओं से निजात के लिए
अगर लंबे समय से किसी समस्या को लेकर परेशान हैं, गणेश चतुर्थी के दिन हाथी को हरा चारा खिलाएं. भगवान गणेश के मंदिर जाकर प्रार्थना करें.
मनोकामना पूर्ति के लिए
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार कोई भी मनोकामना पूर्ति के लिए चतुर्थी के दिन भगवान श्री गणेश के मंदिर जाकर गुड़ की 21 गोलियां बनाकर दूर्वा के साथ अर्पित करें.
विवाह के लिए
अगर किसी व्यक्ति के विवाह में परेशानी आ रही है, तो गणेश चतुर्थी के दिन व्रत रखें. बप्पा को मालपुए खिलाएं. इससे शीघ्र विवाह के योग बनते हैं. गणेश जी को पीले रंग की मिठाई का भोग लगाएं.