भारत में हिन्दू धर्म के लोग नाग को देवता के रूप में पूजते हैं यहां नाग पंचमी का काफी ज्यादा महत्व है

Zee News Desk
Aug 19, 2023

इस साल नाग पंचमी 21 अगस्त को मनाई जाएगी

इस दिन नाग मंदिर में नाग देवता को जल और दूध से अभिषेक किया जाता है कुछ लोग इस दिन नाग को दूध भी पिलाते हैं

इस दिन कई लोग मंदिर जाते है और नाग देवता का व्रत भी रखते हैं ऐसा कहा जाता है कि नाग देवता सारे कष्ट मिटा देते हैं

अगर किसी को नागसर्प दोष है तो उसे नाग देवता की पूजा करनी चाहिए

पूजा करने के लिए सुबह उठकर अपनी पूजा को साफ़ करके चौकी पर लाल कपड़ा बिछाएं और उसमें नाग देवता की प्रतिमा को स्थापित करें साफ़ ही उनको गंगाजल से नहलाएं

इसके बाद नाग देवता पर फूल, हल्दी, चावल का तिलक करें और दूध में चीनी मिलाकर भोग लगाएं

पूजा करने के बाद आरती करें और फिर नाग देवता की कथा पड़ें

VIEW ALL

Read Next Story