सपने में किसकी मौत देखना शुभ या अशुभ?

Zee News Desk
Aug 20, 2023

स्वप्नशास्त्र के अनुसार, सपने हमें भविष्य में होने वाली शुभ और अशुभ घटनाओं का संकेत देते हैं.

अधिकतर ऐसा होता है जो हम दिनभर सोचते हैं रात में वही सपने के रूप में आते हैं.

कई लोग सपने में खुद की या किसी व्यक्ति की मृत्यु देखते हैं, तो चलिए जानते हैं कि सपने में किसकी मृत्यु देखना शुभ होता है या अशुभ.

किसी व्यक्ति की मृत्यु-

सपने में किसी व्यक्ति की मौत देखना शुभ माना जाता है, यह आपके जीवन में सकारात्मक बदलाव का इशारा देता है.

परिवार के लोगों की मृत्यु देखना-

स्वप्न शास्त्र के अनुसार, परिवार के किसी व्यक्ति की मृत्यु देख अच्छा माना गया है, इसका मतलब है किसी लंबी समस्या का अंत होने वाला है.

रोगी की मृत्यु-

सपने में किसी रोगी की मृत्यु देखना भी शुभ माना जाता है. इस सपने का मतलब है कि कोई बीमार व्यक्ति अपने कष्टों से मुक्ति पाने वाले हैं.

खुद की मृत्यु-

सपने में खुद की मृत्यु देखना भविष्य में किसी शुभ काम के शुरुआत का इशारा माना जाता है.

अंतिम संस्कार देखना-

स्वप्नशास्त्र के अनुसार, सपने में अंतिम संस्कार होते देखना शुभ माना गया है. यह आयु में बढ़ोत्तरी का संकेत होता है.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

VIEW ALL

Read Next Story