खत्‍म होने वाला है कलियुग, बस, इतने वर्ष हैं बाकी?

Shraddha Jain
Aug 07, 2023

होते हैं कुल 4 युग

वेदों के अनुसार हिंदू धर्म में चार युग सतयुग, त्रेतायुग, द्वापरयुग और कलियुग बताए गए हैं.

बीत चुके हैं 3 युग

इसमें से सतयुग, त्रेतायुग और द्वापरयुग बीत चुके हैं. त्रेतायुग में भगवान राम और द्वापरयुग में भगवान कृष्‍ण ने जन्‍म लिया था.

भगवान विष्‍णु का दसवां अवतार

फिलहाल कलयुग चल रहा है. वेदों के अनुसार कलियुग में ही भगवान विष्णु का दसवां और अंतिम अवतार कल्कि अवतार होगा.

संभल में होगा कल्कि अवतार

शास्‍त्रों के अनुसार भगवान विष्‍णु संभल नामक जगह पर सावन महीने के शुक्‍लपक्ष की पंचमी को विष्‍णुयशा नाम के व्‍यक्ति के घर अवतार लेंगे.

4 लाख मानव वर्ष का है कलियुग

वेदों के अनुसार कलियुग 4 लाख 32 हजार मानव वर्ष का है. इसमें से 5125 वर्ष बीत चुके हैं.

कलियुग का प्रथम चरण

यानी कि अब कलियुग के 4 लाख 26 हजार 875 वर्ष बाकी हैं. वर्तमान समय को कलियुग का प्रथम चरण कहा गया है.

अंतर्जातीय विवाह

महाभारत में कहा गया है कि कलियुग में लोग वर्ण और आश्रम व्‍यवस्‍था का पालन नहीं करेंगे. ना ही विवाह के लिए गोत्र, जाति, धर्म मानेंगे.

घोर कलियुग

साथ ही जैसे-जैसे कलियुग का समय बीतता जाएगा घोर कलियुग आता जाएगा.

VIEW ALL

Read Next Story