घर की इस दिशा लगा शीशा हमेशा भरी रखता है तिजोरी!

Shraddha Jain
Aug 20, 2023

वास्‍तु शास्‍त्र के अनुसार घर की हर चीज में ऊर्जा होती है. यह नकारात्‍मक या सकारात्‍मक ऊर्जा हो सकती है.

घर की चीजों में शीशा बहुत महत्‍वपूर्ण माना गया है. शीशा घर की ऊर्जा पर बड़ा असर डालता है.

पैदा होता है वास्‍तु दोष

वास्‍तु शास्‍त्र के अनुसार शीशे का सही दिशा में होना बहुत जरूरी है, वरना वास्‍तु दोष पैदा हो सकता है.

इस दिशा में ना लगाएं शीशा

घर की दक्षिण, पश्चिम दिशा और आग्नेय कोण की दीवार पर शीशा कभी नहीं लगाना चाहिए.

छिन जाएगी सुख-समृद्धि

इन जगहों पर लगा शीशा अशुभ फल देता है. यह घर की संपन्‍नता, सुख-शांति सब कुछ छीन लेता है.

बेडरूम में ना लगाएं शीशा

वहीं बेडरूम में लगा शीशा रिश्‍तों और सेहत पर बुरा असर डालता है.

टूटा शीशा रखना अशुभ

घर में टूटा शीशा रखना बहुत अशुभ होता है. टूटे शीशे से निकली नकारात्‍मक ऊर्जा कई कष्‍ट देती है.

खराब शीशा कराता है मान हानि

साथ ही घर में कभी धुंधला या खराब शीशा ना रखें. ऐसे शीशे में चेहरा देखना मान हानि कराता है.

घर में बढ़ाता है धन

घर में पूर्व या उत्‍तर दिशा में शीशा लगाना शुभ होता है और यह घर में धन-दौलत बढ़ाता है.

VIEW ALL

Read Next Story