वास्तु शास्त्र के अनुसार घर की हर दिशा में चीज़ों को रखने का कारण बताया गया है.

Nov 07, 2023

घर में सुख और समृद्धि बनाई रखनी है तो आपको भी कई चीजें सही दिशा में रखनी चाहिए.

अपनी इस स्टोरी में हम आपको झाड़ू और पोछा को सही दिशा में रखने के फायदे बताने जा रहे हैं.

वास्तु शास्त्र के अनुसार कुछ ऐसी दिशाएं होती हैं, जिन दिशाओं में भूलकर भी झाड़ू या पोछा नहीं रखना चाहिए.

इन जगहों में घर का पूजा कक्ष, किचन, बेडरूम शामिल है.

झाड़ू या पोछे को इन जगहों में से कहीं पर भी रखना अशुभ माना गया है.

वास्तु शास्त्र के अनुसार घर के उत्तर-पश्चिम या पश्चिम कोने में झाड़ू-पोछे को रख सकते हैं.

लेकिन ध्यान रहे कि घर के ईशान कोण या दक्षिण-पूर्व दिशा में झाड़ू पोछा ना रखें.

ज्योतिष शास्त्र मानता है कि झाड़ू या पोछे को लोगों की नजरों से छिपा कर रखना चाहिए.

इसे ऐसे स्थान पर रखना चाहिए कि घर में आने वाले किसी भी व्यक्ति की नजर सीधी इस पर न पड़े.

VIEW ALL

Read Next Story