इस दिन लगेगा साल के आखिरी सूर्यग्रहण और चंद्रग्रहण, जान लें भारत में सूतक काल की टाइमिंग

Zee News Desk
Oct 10, 2023

साल के आखिरी सूर्यग्रहण और चंद्रग्रहण जल्द लगने वाले हैं. सूर्य ग्रहण 14 अक्टूबर को लगेगा. जबकि 28 अक्टूबर को चंद्र ग्रहण लगेगा.

ये दोनों ग्रहण भारत में दिखेंगे या नहीं? इनके सूतक काल की टाइमिंग क्या होगी? ऐसे कई सवाल लोगों को परेशान कर रहे हैं.

आइए आपको 15 दिन के अंदर लगने वाले इन दोनों ग्रहण से जुड़ी अहम जानकारी को साझा करते हैं.

सूर्य ग्रहण की टाइमिंग

साल का दूसरा सूर्यग्रहण 14 अक्टूबर को रात 8.34 बजे से देर रात 2.25 बजे तक रहेगा. आपको बता दें कि यह सूर्यग्रहण भारत में दिखाई नहीं देगा.

इस सूर्यग्रहण का सूतक काल मान्य नहीं है. इसलिए न तो मंदिर के कपाट बंद होंगे और न ही पूजा-पाठ पर कोई पाबंदी होगी.

चंद्र ग्रहण की टाइमिंग

साल का दूसरा चंद्र ग्रहण 28 अक्टूबर की रात 1 बजकर 05 मिनट से रात 2 बजकर 24 मिनट तक रहेगा. यह ग्रहण भारत में दृश्यमान है.

भारत में चंद्र ग्रहण दिखने की वजह से इसका सूतक काल 9 घंटे पहले लग जाएगा. इस चंद्र ग्रहण का प्रभाव भारत में होगा.

यह चंद्र ग्रहण लगने से 9 घंटे पहले मंदिर के कपाट बंद हो जाएंगे. इसमें पूजा-पाठ वर्जित होगी. गर्भवती महिलाएं इस समय विशेष सावधानी बरतें.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्‍य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

VIEW ALL

Read Next Story