बुध की महादशा को ज्योतिषशास्त्र में शुभ माना गया है. बुध एक शुभ ग्रह हैं जो आमतौर पर जिस ग्रह के साथ होते हैं, उसके अनुसार ही फल देते हैं.

Chandra Shekhar Verma
Aug 14, 2023

बुध की महादशा

जब बुध की महादशा में किसी अन्य ग्रह की दशा होती तो इसका व्यापक असर इंसान के जीवन पर देखने को मिलता है.

कारक

वैदिक ज्योतिष में बुध को ग्रहों के राजकुमार की संज्ञा दी गई है. उनको बुद्धि, तर्क क्षमता, अच्छा संचार कौशल का कारक ग्रह माना जाता है.

17 साल की महादशा

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, बुध की महादशा किसी भी इंसान के जीवन में 17 साल तक चलती है.

प्रभाव

ऐसे में बुध की महादशा के दौरान इंसान के संचार, भाषण, बुद्धिमत्ता, रचनात्मकता कार्यों पर प्रभाव पड़ता है.

बुध मजबूत

बुध कुंडली में मजबूत होते हैं तो इंसान का जीवन हंसी-मजाक में बीतता है.

धर्म

बुध की महादशा में बुध की अन्तर्दशा आने पर व्यक्ति में धर्म के प्रति रुचि बढ़ने लगती है.

एकाग्रता

बुध की महादशा में एकाग्रता बढ़ती है और हर चुनौती का डटकर सामना करने की क्षमता आती है.

विद्वान

बुध की महादशा चलने पर व्यक्ति काफी विद्वान हो जाता है और धन संबंधी समस्या से मुक्ति मिल जाती है.

यश

बुध की महादशा में इंसान को ज्ञान और कलाओं के जरिए काफी यश प्राप्त होता है.

VIEW ALL

Read Next Story