सद्गुरू ने बताया कौन सी 2 चीजें, घर में गलती से भी नहीं रखनी चाहिए

Pooja Attri
Aug 14, 2023

फैमिली लाइफ में रहने वाले इंसान को 2 शुभ चीजें घर में भूलकर भी नहीं रखनी चाहिए. इनसे इंसान की मुश्किलें बढ़ जाती हैं. सद्गुरू ने बताया..

शालीग्राम

शालीग्राम एक खास तरह का पत्थर होता है जिसका मिलना काफी कठिन होता है. इसलिए लोग इसको मिलने पर घर नें रख लेते हैं.

शालीग्राम को भगवान विष्णु का प्रतीक माना जाता है. कई त्योहारों या पर्व पर इसकी विधिवत पूजा की जाती है.

सद्गगुरू ने बताया आमतौर पर समुद्र के किनारे पाई जाने वाली रत्नज्योति शालीग्राम के तौर पर बेची जाती है.

आजकल बाजार में समुद्र के काले पत्थर को शालीग्राम बोलकर बेचा जा रहा है जोकि वास्तव में शालीग्राम नहीं है.

लेकिन अगर आपको असली शालीग्राम मिल जाए तो इसको रखने का सही तरीका पता होना चाहिए, वरना इससे आपको कठिनाईयों का सामना करना पड़ेगा.

जिस घर पर शालीग्राम रखा जाता है वहां सात्विकता का खास ख्याल रखा जाता है. ऐसे घर में मांस और मदीरा का पान नहीं किया जाता है.

एक मुखी रुद्राक्ष

आजकर लोगों में एक मुखी रुद्राक्ष को पहनने की भी काफी होड़ रहती है. लेकिन एक मुखी रुद्राक्ष हर इंसान को धारण नहीं करना चाहिए.

आपको एक मुखी रुद्राक्ष तभी पहनना चाहिए जब आप जीवन में एक ही लक्ष्य के साथ जीवन का संकल्प लेते हैं. इसलिए गृहस्थ लोगों को इसे नहीं रखना चाहिए.

इन चीजों को रखना एक असली आध्यात्म नहीं हैं. ये मात्र निशानियों को इक्ट्ठा करने की तलब है. इसलिए हर चीज को पवित्र और श्रेष्ठ मानना बंद करें.

VIEW ALL

Read Next Story