धन की खेती करते हैं ऐसे लोग, जान लें वजह!

Shraddha Jain
Jul 28, 2023

मां लक्ष्‍मी

कुछ लोगों पर मां लक्ष्‍मी जमकर मेहरबान होती हैं, वे जो भी काम करें, उन्‍हें खूब पैसा-सफलता मिलती है.

धन की खेती

कह सकते हैं कि ये लोग धन की खेती करते हैं या इन पर धन की बरसात होती है.

मिट्टी होगी सोना

ऐसे लोग मिट्टी को भी हाथ लगा दें, तो वह सोना हो जाती है.

मां लक्ष्‍मी की कृपा

चाणक्‍य नीति में बताया गया है कि मां लक्ष्‍मी की ऐसी असीम कृपा किन लोगों पर होती है.

परिश्रम

जो लोग बहुत मेहनत करते हैं, उन पर मां लक्ष्‍मी हमेशा मेहरबान रहती हैं.

ईमानदारी

जो लोग अपने काम, रिश्‍तों आदि सभी चीजों के प्रति ईमानदारी बरतते हैं, वो जीवन में खूब सफलता और धन पाते हैं.

दान-धर्म

जो लोग हमेशा धर्म-कर्म में सक्रिय रहते हैं. गरीब-जरूरतमंदों की मदद के लिए दान करते हैं, उनका धन तेजी से बढ़ता है.

ज्ञान अर्जन

जो लोग हमेशा ज्ञान को बढ़ाते रहते हैं, वो कामयाबी की सीढि़यां तेजी से चढ़ते हैं.

जुनूनी

व्‍यक्ति जो ठान ले उसे पूरा करने के लिए हर चुनौती को पार करने की हिम्‍मत रखे, उसे सफलता जरूर मिलती है.

VIEW ALL

Read Next Story