बेहद भाग्यशाली होती हैं इस अक्षर की लड़कियां, खुद के दम पर बनती हैं करियर!

Saumya Tripathi
Oct 27, 2023

नाम शास्त्र में कुछ अक्षरों के नाम वाली लड़कियों को बहुत लकी माना गया है.

नाम का पहला अक्षर व्यक्ति की राशि से जुड़ी होती है. राशि से व्यक्ति के स्वभाव और व्यक्तिव का पता लगाया जा सकता है.

आज हम आपको ऐसे चार अक्षरों के बारे में बताने जा रहे हैं जो अपने घर परिवार वालों के लिए काफी लकी मानी जाती हैं.

A नाम की लड़कियां-

जिन लड़कियों का नाम A से शुरु होता है वो बहुत भाग्यशाली मानी जाती हैं.

ये बहुत मेहनती होती हैं. इन लड़कियों के जीवन में धन-दौलत की कभी कमी नहीं होती. साथ ही जिस व्यक्ति से इनकी शादी होती है उनकी किस्मत चमक जाती है.

H नाम की लड़कियां-

जिन लड़कियों का नाम D से शुरू होता है वे समाज में खूब नाम कमाती हैं, ये दिल से काफी साफ होती हैं, ये जीवन में खूब तरक्की करती हैं और ऊंचा मुकाम हालिस करती हैं.

S नाम की लड़कियां-

जिन लड़कियों का नाम S से शुरू होता है. वे किस्मत की धनी होती है. इनकी किस्मत हमेशा इनका साथ देती है.

V नाम की लड़कियां-

जिन लड़कियों का नाम V से शुरू होता है वे बहुत शांत और मिलनसार स्वभाव की होती हैं. इनसे लोग बहुत जल्द आकर्षित हो जाते हैं.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

VIEW ALL

Read Next Story