बिना नारियल के क्यों अधुरी होती है कलश स्थापना? इन उपायों से उतरता है कर्ज
Chandra Shekhar Verma
Aug 28, 2023
हिंदू धर्म में पूजा पाठ के दौरान नारियल का उपयोग बेहद जरूरी होता है. नारियल को श्रीफल के नाम से भी जाना जाता है.
भगवान शिव को छोड़कर सभी देवी-देवताओं को नारियल अर्पित किया जाता है.
शुभ कार्यों में कलश स्थापना की जाती है, जिसके ऊपर नारियल रखा जाता है.
बिना नारियल के कलश स्थापना अधूरी मानी जाती है.
भगवान गणेश को नारियल का प्रतीक रूप माना जाता है.
नारियल का सफेद भाग और उसमें मौजूद पानी चंद्र ग्रह का प्रतिनिधित्व करता है.
नारियल में ब्रह्मा, विष्णु और महेश का वास माना जाता है.
शुभ कार्यों में देवी-देवताओं को आमंत्रित कर उसे सफल बनाने के उदेश्य से कलश के ऊपर नारियल रखा जाता है.
चमेली के तेल में सिंदूर मिलाकर नारियल पर स्वास्तिक बनाकर हनुमान जी के चरणों में गुड़-चने के साथ अर्पित करें. इसके बाद ऋणमोचक स्रोत का पाठ करें. इससे कर्ज से मुक्ति मिलती है.