इस दिशा में रहते हैं 'धन कुबेर', ये चीजें रखना कर देगा कंगाल!

Shraddha Jain
Jul 13, 2023

वास्तु शास्त्र

घर की उत्‍तर दिशा को मां लक्ष्‍मी और कुबेर देव की दिशा माना गया है.

वास्तु टिप्स

उत्‍तर दिशा का रख-रखाव यदि वास्‍तु के नियमों के अनुसार किया जाए तो घर में धन का प्रवाह अच्‍छा रहता है.

वास्तु दोष

वहीं उत्‍तर दिशा में गलत चीजों का होना वास्‍तु दोष पैदा करता है. घर में आर्थिक तंगी बढ़ती है.

उत्‍तर दिशा में कभी भी टॉयलेट-बाथरूम ना बनवाएं. ऐसा करने से घर में कभी मां लक्ष्‍मी वास नहीं करेंगी.

ना ही उत्‍तर दिशा में जूते-चप्‍पल रखें. ऐसा करना धन कुबेर को नाराज करता है और घर में पैसा नहीं टिकता है.

उत्‍तर दिशा में झाड़ू भी नहीं रखना चाहिए. ऐसा करने से धन हानि और फिजूलखर्ची बढ़ती है.

उत्‍तर दिशा में कभी भी कबाड़ ना जमा होने दें. ना टूटी-फूटी चीजें रखें. ऐसा करना घर की जमापूंजी तक को खत्‍म कर सकता है.

उत्‍तर दिशा को कभी गंदा ना रखें, वरना घर में धन का प्रवाह रुक जाता है. ना ही उत्‍तर में भारी फर्नीचर रखें.

अमीर बनने के लिए उत्‍तर दिशा को हमेशा साफ-सुथरा रखें. उत्‍तर में मंदिर बनाना सबसे ज्‍यादा शुभ होता है.

VIEW ALL

Read Next Story