दक्षिण भारत का प्रमुख त्योहार माने जाने वाले ओणम पर्व की शुरुआत इस बार 29 अगस्त से होगी.

Jul 18, 2023

यह त्योहार 10 दिनों तक चलता है. और मुख्य रूप से केरल में मनाया जाता है.

जिसे वहां की स्थानीय भाषा में थिरुवोणम कहा जाता है. इस त्योहार को खासतौर पर खेतों में अच्छी फसल के लिए मनाते हैं.

इस त्योहार को मनाने के पीछे भगवान विष्णु के अवतार वामन और असुर राज बलि की कहानी छिपी है.

मलयालम कैलेंडर के अनुसार, ओणम का त्योहार जिस महीने मनाया जाता है, उसे चिंगम कहते हैं.

केरला में इस महीने से ही साल की शुरुआत मानी जाती है. ओणम के हर 10 दिन में से हर एक दिन खास होता है.

इन 10 दिनों तक लोग घर की साफ-सफाई और सजावट का पूरा ध्यान रखते हैं और भगवान विष्णु और महाबली की पूजा करते हैं.

ओणम के दिन लोग सुबह जल्द उठकर मंदिर जाते हैं और भगवान विष्णु की पूजा करते हैं.

इसके बाद नाश्ते में केला-पापड़ खाकर पकलम बनाते हैं. ओणम के अवसर पर केरल में नौका, भैंस और बैल दौड़ का आयोजन किया जाता है.

कई तरह की अन्य प्रतियोगिता भी आयोजित की जाती है. केरल में ओणम के अवसर पर किए जाने वाली नौका दौड़ विश्व प्रसिद्ध है.

VIEW ALL

Read Next Story