अमीर होकर भी इस मामले में गरीब रहते हैं इन तारीखों में जन्‍मे लोग

Shraddha Jain
Nov 09, 2023

जन्‍म तारीख

हर तारीख में जन्‍मे व्‍यक्ति की कुछ ना कुछ विशेषता होती है.

अंक शास्‍त्र

अंक शास्‍त्र में जन्‍म तारीख के जरिए व्‍यक्ति की पर्सनालिटी, करियर आदि बताया जाता है.

मूलांक 5

न्‍यूमेरोलॉजी के अनुसार किसी भी महीने की 5, 14 या 23 तारीख को जन्‍मे लोगों का मूलांक 5 होता है.

होते हैं बुद्धिमान

बुध की कृपा से ये जातक बुद्धिमान और ज्ञानी होते हैं.

बनते हैं अमीर

वे अपने जीवन में खूब धन-दौलत कमाते हैं और ऐशोआराम की जिंदगी जीते हैं.

कारोबार में कमाते हैं नाम

ये लोग बड़े कारोबारी बनते हैं और रिस्‍क लेने में कभी पीछे नहीं हटते हैं.

नहीं मिलता प्‍यार

हालांकि प्‍यार के मामले में किस्‍मत इनका साथ नहीं देती है.

ब्रेक-अप

इनके लव अफेयर्स टिकते नहीं हैं और बार-बार ब्रेकअप होता है.

एकाकी जीवन

कुछ मामलों में तो ये जातक आखिर में एकाकी जीवन ही बिताते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story