पितृ पक्ष में ये 5 पौधे पितरों को दिलाते हैं मुक्ति, सपनों में नहीं आएंगे पूर्वज
shilpa jain
Sep 09, 2023
पितृ पक्ष
शास्त्रो में पितृ पक्ष का खास महत्व है. 27 सितंबर से पितृ पक्ष की शुरुआत हो रही है. इन 16 दिनों में पितरों के निमित्त श्राद्ध, तर्पण आदि किया जाता है.
पितरों को करें प्रसन्न
मान्यता है कि ये 16 दिन पितरों को प्रसन्न करने के लिए कई ज्योतिष उपाय किए जाते हैं. ऐसे में ये 5 पौधे पितरों को प्रसन्न करने के लिए बहुत कारगार हैं.
लगाएं बेलपत्र
पितृ पक्ष में पितरों के आशीर्वाद के लिए बेलपत्र का पौधा लगा लें. इससे अतृप्त आत्माओं को शांति प्राप्त होती है.
बेलपत्र उपाय
अमावस्या के दिन भगवान शिव को बेलपत्र और गंगा जल अर्पित करने से पितरों को मुक्ति मिलती है. बेलपत्र पर चंदन लगाकर भगवान शिव को अर्पित कर दें. इससे पितरों के सपने नहीं आते.
तुलसी का पौधा
कहते हैं कि पितृ पक्ष में तुलसी का पौधा लगाकर उसकी नियमित देखभाल करने से पितरों को मुक्ति दिलाती है.
पितरों की तृप्ति के लिए
तुलसी में अगर नियमित रूप से जल अर्पित करते हैं, तो इससे पितर तृप्ति होते हैं. तुलसी के पौधे के सही से बढ़ने पर घर में अकाल मृत्यु नहीं होती.
अशोक का पेड़
पितृ दोष की समस्या से मुक्ति पाने के लिए घर में अशोक का पेड़ अवश्य लगाएं. कहते हैं कि घर के मुख्य द्वार पर इसका पेड़ लगाने से घर का भारीपन कम हो जाता है.
बरगद का पेड़
किसी जातक की कुंडली में कम आयु या फिर पितृ दोष है तो उसे बरगद का पेड़ लगाना चाहिए.
पितरों की मुक्ति के लिए
अगर आपको लगता है कि पितरों को मुक्ति नहीं मिली है, तो बरगद के पेड़ के नीचे बैठकर शिव जी की पूजा करने से लाभ होता है.
पीपल का पेड़
पीपल के पेड़ में सभी देवी-देवताओं का वास होता है. पितृ पक्ष में पीपल का पेड़ लगाने से शुभ फलों की प्राप्ति होती है.