कब शुरू होगा सावन, 19 साल बाद बन रहा है दुर्लभ संयोग

Preeti Pal
Jun 21, 2023

सावन का महीना

इस साल सावन का माह 4 जुलाई से 31 अगस्त तक रहेगा. यानी इस बार सावन में 4 की जगह 8 सोमवार होंगे

अधिकमास

अधिकमास होने की वजह से इस बार सावन 59 दिनों का होगा

5 राशियां

इस सा 5 राशियों पर भोलेनाथ की खास कृपा बरसने वाली है

ये हैं वो राशियां

इस बार मेष, सिंह, धनु, वृश्चिक और मिथुन राशी वालों पर शंकर भगवान की खास कृपा रहेगी

मेष और सिंह राशि

जहां सिंह राशि वालों को बिजनेस में फायदा होगा तो वहीं, मेष राशि वालों के सभी काम बनेंगे

मिथुन और धनु

भगवान शिव की कृपा से मिथुन राशि वालों को नौकरी में तरक्की मिलेेगी तो धनु राशि वालों की आमदनी बढ़ेगी

वृश्चिक

इस राशि के लोगों को उनका अटका हुआ धन भी शंकर भगवान की कृपा से मिल जाएगा

पहला सोमवार

सावन का पहला सोमवार 10 जुलाई को है. दूसरा 17 जुलाई, तीसरा 24 जुलाई, चौथा 31 जुलाई को है

अगस्त

पांचवां सोमवार 7 अगस्त, छठा 14 अगस्त को, सातवां 21 अगस्त और आठवा सोमवार 28 अगस्त को पड़ेगा

VIEW ALL

Read Next Story