सावन के बीच अधिकमास, जानें क्या होगा सोमवार के व्रत पर असर

Preeti Pal
Jul 04, 2023

सावन की शुरूआत

आज से यानी 4 जुलाई से सावन की शुरूआत हो चुकी है. इस बार सावन 2 महीने का होगा

समापन

यानी 31 अगस्त को सावन का समापन होगा

पक्ष

सावन के पहले 15 दिन कृष्ण पक्ष के और अगले 15 दिन शुक्ल पक्ष के होंगे

पहला चरण

4 से 17 जुलाई तक सावन का पहला पक्ष रहेगा जिसमें 2 सोमवार के व्रत पड़ेंगे

दूसरा चरण

17 से 31 अगस्त तक दूसरा चरण रहेगा इसमें 21 और 28 तारीख को सोमवार रहेंगे

अधिकमास

16 जुलाई से 16 अगस्त तक अधिकमास रहेगा

पंचांग

हिंदू पंचांग के मुताबिक, 3 साल में एक बार अधिकमास होता है जिसमें पूजा और जप करने का बहुत महत्व है

व्रत की मान्यता

अधिकमास में पड़ने वाले सोमवार के व्रत का भी सावन के बाकी सोमवार जितना ही रहता है

पूजा

अधिकमास में भगवान शिव और भगवान विष्णु की पूजा-अर्चना की जाती है

VIEW ALL

Read Next Story