सपने में देवी-देवता का आना शुभ या अशुभ? जानें भविष्‍य के खास संकेत

Shraddha Jain
Sep 22, 2023

स्‍वप्‍न शास्‍त्र के अनुसार सपनों में देवी-देवताओं के दर्शन होना बेहद खास संकेत देता है.

भगवान राम

सपने में भगवान राम को देखने का मतलब है कि आपको जल्‍द ही कोई बड़ी सफलता मिलने वाली है.

सपने में मां दुर्गा का रौद्र रूप

यदि सपने में देवी मां गुस्‍से में दिखें तो संभल जाएं ये बताता है कि आप बुरे काम करना छोड़ दें. साथ ही यह आपसे हुई किसी गलती का इशारा भी है.

मां लक्ष्‍मी

यदि सपने में मां लक्ष्‍मी के दर्शन हों तो व्‍यक्ति को अचानक ढेर सारा पैसा मिलता है, उसके दिन फिर जाते हैं.

सपने में शिवलिंग देखना

सपने में शिवलिंग के दर्शन होना बहुत शुभ होता है. इसका मतलब है कि आपके सारे कष्‍ट दूर होने वाले हैं.

सपने में भगवान विष्‍णु

यदि सपने में भगवान विष्‍णु दिखाई दें तो व्‍यक्ति का भाग्‍योदय हो जाता है. सफलता-उन्‍नति के रास्‍ते खुलते हैं.

सपने में मां सरस्‍वती

सपने में मां सरस्‍वती दिखाई दें तो शिक्षा में सफलता मिलती है, साथ ही व्‍यक्ति ज्ञान की दम पर नाम कमाता है.

सपने में हनुमान जी

सपने में हनुमान जी का आना बताता है कि आपकी शत्रुओं पर जीत होगी, साथ ही मुसीबतें खत्‍म होंगी.

VIEW ALL

Read Next Story