क्या? मनी प्लांट को चुराना या दान करना गलत है! जाने इसके पीछे की वजह

Aug 07, 2023

लाभ

वास्‍तु में बताए गए इन प्‍लांट टिप्‍स को फॉलो किया जाए तो बहुत लाभ होता है.

सकारात्‍मक

पेड़-पौधे जीवन में सकारात्‍मक, धन-दौलत, सफलता, सुख, शांति सब कुछ देते हैं.

वास्‍तु शास्‍त्र

मनी प्‍लांट को लेकर भी वास्‍तु शास्‍त्र में कुछ नियम बताए गए हैं.

चुराना

मनी प्‍लांट चुराना गलत है, लेकिन अब सवाल आता है कि क्‍या मनी प्‍लांट किसी से मांगकर लगाना या किसी को मनी प्‍लांट दान करना सही है या नहीं

दान

इसे लेकर माना जाता है कि मनी प्‍लांट किसी को दान में नहीं देना चाहिए.

सुख-समृद्धि

वरना इससे आपके घर की सुख-समृद्धि दूसरे के घर चली जाएगी.

नर्सरी

मनी प्‍लांट लगाने का सही तरीका है कि मनी प्‍लांट किसी नर्सरी से खरीदकर लगाएं

ड्राइंगरूम

मनी प्लांट हमेशा अपने पैसों से खरीदकर ही लगाना चाहिए. इसे ड्राइंगरूम, पूजा रूम, बालकनी या लिविंग रूम में लगा सकते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story