मुख्‍य द्वार पर लगा ये पौधा धन से भर देगा घर, आजमा लें!

Shraddha Jain
Jul 03, 2023

पौधे माहौल में पॉजिटिव एनर्जी बढ़ाते हैं. कुछ पौधों को तो घर के मुख्‍य द्वार पर लगाना घर में सुख-समृद्धि बढ़ाएगा.

आइए जानते हैं कि घर के मुख्‍य द्वार पर किन पौधों को लगाना घर को धन-धान्‍य से भरा रखता है.

तुलसी के पौधे को पूजनीय माना गया है. जिस घर के मुख्‍य द्वार पर तुलसी का पौधा हो, वहां हमेशा मां लक्ष्‍मी वास करती हैं.

जैस्मिन प्‍लांट या चमेली का पौधा ना केवल घर के भीनी-भीनी खुशबू से भर देता है, बल्कि धन-दौलत भी बढ़ाता है.

घर के मुख्‍य द्वार पर ऊंची-ऊंची चढ़ी मनी प्‍लांट की बेल घर में धन के प्रवाह को बढ़ाती है. सदस्‍यों को खूब तरक्‍की दिलाती है.

पाम ट्री को वास्‍तु में बेहद शुभ माना गया है. मेन गेट पर लगा पाम ट्री पॉजिटिव एनर्जी के फ्लो को बढ़ाता है.

फर्न का प्‍लांट देखने में सुंदर और बहुत भाग्‍यशाली होता है. फर्न प्‍लांट को वास्‍तु में घर के लिए गुडलक चार्म माना गया है.

शमी का पौधा लगाना शनि देव की अपार कृपा दिलाता है. यह शनि दोष दूर करता है और सारी बाधाएं-कष्‍ट खत्‍म करता है.

आप भी घर में सकारात्‍मकता, सुख और धन-दौलत बढ़ाने के लिए घर के मुख्‍य द्वार पर इनमें से कोई पौधा लगा सकते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story