वास्तु शास्त्र में पेड़-पौधों का बहुत अधिक महत्व है. इसके अनुसार, कुछ पौधों को बेहद शुभ माना जाता है.

Chandra Shekhar Verma
Aug 10, 2023

पॉजिटिव एनर्जी

ये पौधे घर में पॉजिटिव एनर्जी के फ्लो को बढ़ाते हैं, जिससे सुख-शांति का वास होने लगता है.

खुशियां

आज कुछ ऐसे ही पौधों के बारे में बात करेंगे, जिनको अगर घर के मुख्य द्वार पर लगा लिया तो खुशियां दस्तक देने लगती हैं.

धन आगमन

ये पौधे सोये हुए भाग्य को जगाते हैं और घर में धन आगमन के स्रोत बनाते हैं.

तुलसी

वास्‍तु में तुलसी को सकारात्‍मक ऊर्जा का स्रोत माना गया है. इसको घर के मुख्‍य द्वार पर लगाने से सकारात्‍मक ऊर्जा का संचार होने लगता है.

मनी प्‍लांट

मनी प्‍लांट को भी मुख्‍य द्वार पर लगाने से खुशियों आने लगती है और सुख-समृद्धि में भी वृद्धि होती है.

जैस्मिन प्‍लांट

जैस्मिन प्‍लांट यानी चमेली का पौधा बहुत लकी और पॉजिटिव एनर्जी वाला माना जाता है. घर के मुख्य दरवाजे पर लगाने से यह पौधा धन में भी वृद्धि करता है.

नींबू या नारंगी का पेड़

फेंगशुई के अनुसार, नींबू या नारंगी का पेड़ बहुत ही शुभ माना जाता है. इसे घर के मुख्य दरवाजे के दाईं तरफ रखें. ऐसा करने से सौभाग्‍य में वृद्धि होगी.

पाम ट्री

पाम ट्री को घर के मुख्‍य द्वार पर लगाने से पॉजिटिव एनर्जी का फ्लो बढ़ता है.

बोस्‍टर्न फर्न प्‍लांट को घर के बाहर मुख्‍य द्वार पर लगाने से घर का गुडलक बढ़ता है.

VIEW ALL

Read Next Story