घर के गार्डन में लगा लें ये अनोखा पेड़, फिर पैसों से भरी रहेगी तिजोरी!

Zee News Desk
Sep 24, 2023

कपूर जलाने की परंपरा

सनातन धर्म में पूजा - पाठ के दौरान कपूर जलाने की परंपरा काफी पुरानी है.

सकारात्मक और शुद्ध वातावरण-

इसकी खुशबू से वातावरण सकारात्मक और शुद्ध हो जाता है और नकारात्मक ऊर्जा खत्म हो जाती है.

कपूर का पेड़-

आपको बता दें कि कपूर की तरह कपूर का पेड़ भी कई तरह से फायदे दिखाता है.

घर के गार्डन में कपूर-

कपूर के पेड़ को घर के गार्डन में लगाने के बाद बुरी शक्तियों का साया घर पर नहीं पड़ता है.

मानसिक तनाव दूर-

इस पेड़ की खुशबू से मानसिक तनाव दूर होता है और कई अन्य बीमारियां भी पास नहीं आती हैं.

धन लाभ-

वास्तु शास्त्र के अनुसार कपूर का पेड़ धन को आकर्षित करता है.

आय के नए स्त्रोत-

घर में कपूर का पेड़ लगाने से आर्थिक तंगी दूर होती है. इसके अलावा आय के नए स्त्रोत बनते हैं.

रिश्तों में मिठास-

कपूर का पेड़ पति-पत्नी के रिश्तों में मिठास लाने का काम भी करता है.

VIEW ALL

Read Next Story