मुगल हरम में कैसी होती थी हिंदू महिलाओं की हालत?

Zee News Desk
Sep 22, 2023

मुगलों का राज

हिंदुस्तान की जमीन पर मुगलों ने सदियों तक राज किया था. इसने जुड़े कई किस्से हमें आज भी सुनने और पढ़ने को मिलते हैं.

मुगल हरम

मुगलों के इतिहास में हरम भी काफी विवादों से भरा रहा है, जिस पर इतिहासकारों ने काफी कुछ लिखा है.

हिंदू महिलाओं से शादी

इतिहासकारों की मानें तो कई ऐसे मुगल बादशाह रहे हैं जिनकी हिंदू महिलाओं से शादी हुई थी.

हिंदू रानियों के लिए हरम

मुगलों ने मुसलमान बेगमों के अलावा हिंदू रानियों के लिए हरम बनवाया था.

बगैर शादी के हरम में औरतें

अकबरनामा के मुताबिक, कई औरतें हरम में बगैर शादी के रहती थीं.

सबसे पसंदीदा बेगम

हरखा बाई का नाम अकबर की सबसे पसंदीदा बेगमों में शुमार था. उनके लिए हरम में अगल से बंदोबस्त किए जाते थे.

हरम की दासियों का काम

हिंदू रानियों की जिम्मेदारी और उनकी देखभाल का जिम्मा हरम की दासियों पर था.

सभी सुख-सुविधाएं मौजूद

उन्हें हरम के अंदर ही शाही पकवान से लेकर खूबसूरत पहनावा सभी सुख-सुविधाएं दी जाती थीं.

बाहर निकलने की इजाजत नहीं

हालांकि, रानियों को हरम के बाहर निकलने की इजाजत नहीं थी जिससे उनकी जिंदगी एक खूबसूरत जेल में कैदी सी थी.

VIEW ALL

Read Next Story