भगवान जी को क्यों चढ़ाई जाती है दूर्वा और घास? ये है कारण

Ritika
Sep 09, 2023

पूजा

पूजा करके लोगों के मन को काफी शांति मिलती है पूजा में लोग कई तरह की चीजों को चढ़ाते हैं.

दूर्वा और घास

आपने पूजा में दूर्वा और घास भी भगवान को चढ़ाते हुए देखा होगा क्या आप जानते हैं क्यों.

दूर्वा और घास हरे रंग का

दूर्वा और घास हरे रंग का होता है ये केवल फैलता है बढ़ता नहीं है ये काफी तेजी से फैलता है.

भगवान विष्णु

दूर्वा और घास की परंपरा समुद्र मंथन से हुई थी जब भगवान विष्णु मँदराचल को अपनी जांघ में लिए थे और खूद भी समुद्र को मथने लगे थे.

एक रोम अलग हो गया था

विष्णु मँदराचल को भगवान ने जंघा कर लेकर उनका एक रोम अलग हो गया था.

रोम के गिरने के बाद

रोम के गिरने के बाद ही दूर्वा की उत्पति हुई थी और इसे बेहद ही पवित्र माना जाता है.

अमृत को दूर्वा और घास पर ही रखा

ये भी कहा जाता है कि नारायण में मोहिनी रुप धारण करके अमृत को दूर्वा और घास पर ही रखा था.

अमर हो गई

दूर्वा को काफी चीजों में भी लाया जाता है और ये अमृत में रखने से ये भी अमर हो गई.

भगवानों को चढ़ाई जाती है

तभी से दूर्वा और घास भगवानों को चढ़ाई जाती है.

VIEW ALL

Read Next Story