पूजा में क्यों शुभ माना जाता है आम के पत्तों का इस्तेमाल

Zee News Desk
Oct 09, 2023

आम का पेड़-

हिंदू धर्म में आम के पेड़ का कई तरह से महत्व होता है. आम के पेड़ से लेकर उसकी टहनियां, पत्ते, फल इत्यादि को हम पूजा में शामिल करते हैं.

मंगल का कारक-

शास्त्रों के अनुसार, आम का पेड़ मंगल का कारक है. आम के वृक्ष को मेष राशि का द्योतक माना गया है

मांगलिक कार्यों में-

इसीलिए मांगलिक कार्यों में आम के पत्तों का इस्तेमाल किया जाता है और बिना आम पत्तों के पूजा संपन्न नहीं मानी जाती.

तोरण-

मान्यता है कि घर के मुख्य द्वार पर आम के पत्तों का तोरण लगाने से कोई भी नकारात्मक ऊर्जा अंदर प्रवेश नहीं करती है.

कलश स्थापना में-

आम के पत्तों का इस्तेमाल कलश में रखने के लिए भी किया जाता है और पूजा विधि में जल को समर्पित करने के लिए आम के पत्तों को ही रखा जाता है.

मंडप और यज्ञ में-

यज्ञ की वेदी सजाने में भी आम के पत्तों का इस्तेमाल किया जाता है. इसके साथ ही मंडप को भी सजाने में आम के पत्तों का इस्तेमाल किया जाता है.

सकारात्मकता-

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, आम के पत्ते घर में सकारात्मकता ऊर्जा का निर्माण करते हैं, जिसकी वजह से इसका इस्तेमाल मांगलिक कार्यों में किया जाता है.

मान्यताओं के अनुसार, आम का फल हनुमान जी को अति प्रिय है, इसलिए इसका उपयोग पूजा में करने से उनकी कृपा प्राप्त होती है.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

VIEW ALL

Read Next Story