घर के मंदिर में ये एक चीज बन जाती है क्लेश का कारण, भूलकर भी ना रखें

Ritika
Sep 11, 2023

घर के मंदिर

वास्तु शास्त्र के अनुसार घर के मंदिर में रखी एक-एक चीज का कोई ना कोई महत्व होता जरुर होता है.

मंदिर में भूलकर नहीं रखना चाहिए

लेकिन कुछ चीजें ऐसी भी होती हैं जिनको आपको मंदिर में भूलकर नहीं रखना चाहिए वरना घर में क्लेश का कारण बन सकती है.

कैंची नहीं रखनी चाहिए

घर के मंदिर में आपको भूलकर भी कैंची नहीं रखनी चाहिए ऐसा करने से घर में कुछ ठीक नहीं रहता है.

वास्तु दोष

वास्तु दोष के अनुसार मंदिर की दिशा भी काफी मायने रखती है इसलिए मंदिर को आपको देखकर बनवाना चाहिए.

नकारात्मक ऊर्जा

कैंची, चाकू, सुई ये सभी चीजें मंदिर में रखना वर्जित होता है इससे घर पर नकारात्मक ऊर्जा फैलती है.

एकता नहीं

कैंची को रखने से इसके दुष्प्रभाव से घर के सदस्यों में एकता नहीं रहती है.

टूटी हुई मूर्तियां

टूटी हुई मूर्तियां या तस्वीर को भी आपको भूलकर भी मंदिर में नहीं रखना चाहिए.

सूखे हुए फूल

सूखे हुए फूल या मालाएं भी घर पर नकारात्मक ऊर्जा फैलती है.

धूप बत्ती

धूप बत्ती या जली हुई फूल बत्ती भी मंदिर में ना रखें.

VIEW ALL

Read Next Story