हाथ में क्यों बांधते हैं कलावा? 90% को नहीं पता असल वजह

Zee News Desk
Jun 29, 2023

सनातन धर्म में कलावा बांधने की परंपरा सदियों पुरानी है.

कलावा को मौली या रक्षा सूत्र भी कहा जाता है. यह अधिकतर लाल या पीले रंग में होता है.

रक्षा सूत्र को बांधने से ब्रह्मा, विष्णु और महेश का आशीर्वाद मिलता है.

शास्त्रों के अनुसार इसकी शुरुआत देवी लक्ष्मी और राजा बलि ने की थी.

हाथ में रक्षा सूत्र को बांधने से ग्रहों की स्थिति मजबूत होती है.

कलावा बांधने से इन नसों की क्रिया पर नियंत्रण की बात कही जाती है.

कलावा बांधने से सरस्वती, लक्ष्मी और पार्वती तीनों देवियों का आर्शीवाद मिलता है.

माना जाता है कि इसे बांधने से जीवन के संकट टल जाते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story