करवा का क्या करना चाहिए करवा चौथ की पूजा के बाद?

Pooja Attri
Oct 28, 2023

हिंदू धर्म में करवाचौथ का एक खास महत्व है. इस दिन सुहागिन स्त्रियां अपने पति की लंबी उम्र के लिए उपवास रखती हैं.

इस साल करवाचौथ 1 नवंबर 2023 मनाया जाएगा. करवाचौथ में सरगी का बहुत महत्व होता है उसी प्रकार करवे की भी अहम भूमिका होती है.

लेकिन क्या आपको पता है पूजा में उपयोग किए जाने वाले करवे का पूजा के बाद क्या करना चाहिए. चलिए जानते हैं...

फेंकें नहीं

आप पूजा में इस्तेमाल किए अपने करवे को फेंकने की बजाय अगले साल की पूजा के लिए संभालकर रख लें.

कहां रखें

अगर आप चाहें तो करवे को बहते पानी में भी प्रवाहित कर सकते हैं या किसी पेड़ के नीचे भी रख सकते हैं. इसको गंदी जगह में न रखें.

क्यों न फेंकें

ऐसी मान्यता है कि करवा में करवा माता का वास होता है इसलिए अगर आप इसको फेंकते हैं तो इससे माता का अपमान होता है.

पौधे लगाएं

अगर आप चाहें तो करवा को अच्छी तरह से रंगकर इसमें पौधे लगाकर सजा सकते हैं. बस ध्यान रहे इसका अपमान न हो.

इसमें क्या भरें

अगर आप चाहें तो करवे में गेंहू और इसके ढक्कन में चीनी भरकर रख सकते हैं. फिर आप 13 रोली की बिंदी और चावल हाथ में रखकर करवाचौथ की कथी सुनें.

करवे में क्या रखें

कई जगहों पर करवे में दूध भरा जाता है जो कई जगहों पर करवे में चांदी का सिक्का डाला जाता है.

छलनी से पति को देखें

छलनी के बिना करवाचौथ का त्योहार अधूरा माना जाता है. करवाचौथ के दिन छलनी से पति को देखने से पति की उम्र लंबी हो जाती है.

VIEW ALL

Read Next Story