इन 5 बातों का संकेत देता है पितृ पक्ष में पूर्वजों का सपना

Pooja Attri
Sep 21, 2023

स्वप्न शास्त्र

स्वप्न शास्त्र के अनुसार भविष्य में होने वाली घटनाओं का सपना हमें इशारा देते हैं. सपने में दिखने वाली हर चीज का अपना अलग संकेत है.

पितृ पक्ष

पितृ पक्ष हिंदू धर्म में 15 दिनों तक चलता है जोकि पूर्वजों को समर्पित होता है. ऐसी मान्यता है कि पितृ पक्ष के दौरान पूर्वज हमारे आस-पास ही होते हैं.

सपना

धर्म विशेषज्ञों के मुताबिक पितृ पक्ष में कई बार हम सपने देखते हैं जोकि शुभ और अशुभ दोनों का संकेत देता है.

पितरों का सपना

आज हम आपको स्वप्न शास्त्र की मदद से पितरों को सपने में देखने का मतलब बताने जा रहे हैं. चलिए जानते हैं...

सिर पर हाथ फेरते हुए

अगर सपने में कोई पूर्वज आपको प्यार करते हुए सिर पर हाथ फेरते हुए दिखते हैं तो इसका मतलब है कि आपके जीवन में आने वाली मुसीबतें और तनाव कम होने वाले हैं.

नाराज देखना

अगर सपने में आपका कोई पूर्वज नाराज होता हुआ दिख रहा है तो ये एक अशुभ संकेत हैं. इसका मतलब है कि आपको जल्द ही पैतृक संपत्ति, भूमि या मकान में हानि आ सकती है.

गर्भवती को सपना

अगर किसी गर्भवती महिला को पितृ पक्ष के दौरान सपने में गोद में कोई बच्चा खिलाते हुए दिख रहा है तो समझ लें आपके पितर ही बच्चे के रूप में आने वाले हैं.

पूर्वज दिए दक्षिण कोने में

अगर आपको पितृ पक्ष के दौरान सपने में पितर दक्षिण कोने में चुपचाप खड़े दिखाई दे रहे हैं तो समझ लें कोई आपका कई छुपा हुआ दुश्मन तांत्रिक क्रिया कर सकता है.

कमजोर शरीर

अगर आपको पितृ पक्ष के दौरान अपने पितर कमजोर शरीर या असहाय दिख रहे हैं तो समझ लें वो दुखी हैं. ऐसे में आप उनके सुखी जीवन के लिए पूजा पाठ जरूर कराएं.

VIEW ALL

Read Next Story