हिंदू धर्म में तुलसी का बहुत महत्व है जिस तरह से तुलसी के पौधे से जुड़े नियमों को ध्यान में रखना आवश्यक होता है. इसी प्रकार तुलसी की माला को भी धारण करने के कुछ नियम होते हैं.
चलिए आज हम आपको बताते हैं कि किन लोगों को तुलसी की माला को भूलकर भी धारण नहीं करना चाहिए.
मांस-मदिरा खाने वाले
जो लोग मांस मदिरा जैसे तामसिक भोजन का सेवन करते हैं उन लोगों को हमेशा तुलसी की माला पहनने से बचना चाहिए.
रुद्राक्ष पहनने वाले
जिन लोगों ने रुद्राक्ष धारण किया हुआ होता है उन लोगों को भूलकर भी तुलसी की माला नहीं पहननी चाहिए. इससे इसका उल्टा प्रभाव पड़ने लगता है.
बुरी आदतें
अगर किसी व्यक्ति में किसी भी प्रकार की गलत या बुरी आदतें हैं तो ऐसे लोगों को भी तुलसी की माला पहनने से परहेज करना चाहिए.
प्रेग्नेंट महिला को
अगर आप प्रेग्नेंट हैं तो भी आपको तुलसी की माला भूलकर भी धारण नहीं करनी चाहिए. इससे आपको नुकसान पहुंच सकता है.
शौचालय में पहनकर न जाएं
अगर आपने तुलसी की माला धारण की हुई है तो आप शौचालय जाते समय माला को उतारकर जाएं. फिर स्नानादि के बाद गंगाजल छिड़कर ही धारण करें.
रखें शुद्धता का ध्यान
अगर आप तुलसी की माला धारण करने जा रहे हैं तो आप माला को गंगाजल से शुद्ध करके ही धारण करें.
बार-बार न उतारें माला
शास्त्रो के मुताबिक- अगर आपने तुलसी की माला ग्रहण कर ली है तो आप इसको बार-बार उतारने से बचें. इससे आपको शुभ फल की प्राप्ति नहीं होती है.