शहर हो या हाईवे, कार में हमेशा रखें ये 5 जरूरी चीजें

Vishal Kumar
May 15, 2023

चाहे आप लॉन्ग ट्रिप पर जा रहे हों, या फिर शहर में ड्राइव करें. आपकी कार में कुछ जरूरी चीजें हमेशा होनी चाहिए.

इन्हें आप इमरजेंसी किट भी कह सकते हैं, क्योंकि यह मुसीबत के समय आपके बड़े काम आएंगी.

Documents

आपकी गाड़ी में जरूरी डॉक्यूमेंट हमेशा कैरी करें. इसमें आपको ड्राइविंग लाइसेंस से लेकर, आरसी, इंश्योरेंस और पॉल्यूशन सर्टिफिकेट होना जरूरी है.

Documents

आप गाड़ी का यूजर मैनुअल भी साथ रखें. कई बार गाड़ी में आई छोटी-मोटी समस्या इसे पढ़कर ठीक की जा सकती है.

fire extinguisher

अपनी गाड़ी में अग्निशामक यंत्र को हमेशा रखें. अक्सर कारों में आग लग जाती है.

fire extinguisher

सफ़र के दौरान यदि कार में आग लग जाए तो यह आग बुझाने में बेहद मददगार साबित होता है.

First Aid

कार चलाते समय छोटी-मोटी दुर्घटना भी हो जाती है. ऐसे में अपने साथ फर्स्ट एड बॉक्स रखें.

First Aid

इस बॉक्स में बैंडेज से लेकर मल्लहम और पट्टी जैसी चीजें होती हैं. बेहतर होगा साथ में जरूरी मेडिसिन भी रखें.

tyre inflator

अपनी गाड़ी में टायर इन्फ्लेटर भी हमेशा रखें. इसका इस्तेमाल गाड़ी के टायर में हवा भरने के लिए होता है.

tyre inflator

इन दिनों मार्केट में 4-5000 रुपये तक के कई टायर इन्फ्लेटर मौजूद हैं. यह साइज में भी काफी छोटे होते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story