टाटा पंच

टाटा मोटर्स की सबसे सस्ती एसयूवी Tata Punch को ग्राहकों काफी पसंद कर रहे हैं, इसकी बिक्री अच्छी हो रही है.

Lakshya Rana
May 16, 2023

टाटा पंच

इस कार को ग्राहकों का ऐसा रेस्पॉन्स मिल रहा है कि यह लगातार देश की टॉप 10 गाड़ियों में बनी हुई है.

टाटा पंच

अप्रैल महीने में भी टाटा पंच की करीब 11 हजार यूनिट बिकी हैं. अब मई महीने में इसने नया मुकाम हासिल कर लिया है.

टाटा पंच

टाटा पंच की नई उपलब्ध है कि 19 महीनों में ही इसकी 2 लाख यूनिट्स का प्रोडक्शन किया जा चुका है.

टाटा पंच

इसके साथ ही यह 2 लाख यूनिट्स के प्रोडक्शन का आंकड़ा सबसे तेज हासिल करने वाली एसयूवी बन गई है.

टाटा पंच

अब क्योंकि कारों पर लगातार वेटिंग पीरियड है तो मानकर चलिए कि इसकी 2 लाख वीं यूनिट भी पहले से ही बुक होगी और शोरूम पहुंचते ही बिक जाएगी.

टाटा पंच

इससे पहले टाटा पंच ने सिर्फ 10 महीने में 1 लाख यूनिट की बिक्री का आंकड़ा पार किया था.

टाटा पंच

पंच की कीमत 6 लाख रुपये से शुरू होती है और यह 9.52 लाख रुपये तक (एक्स-शोरूम दिल्ली) जाती है.

टाटा पंच

पंच में 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन (86PS/113Nm) लगाया गया है. इसमें 5-स्पीड मैनुअल/5-स्पीड एएमटी ट्रांसमिशन का ऑप्शन है.

टाटा पंच

मैनुअल गियरबॉक्स में इस इंजन का माइलेज 18.82 kmpl है और एएमटी के साथ 18.97kmpl तक जाता है.

VIEW ALL

Read Next Story