रुक जाओ यार, कार में आफ्टर मार्केट सनरूफ खतरनाक होती है!

Lakshya Rana
Mar 29, 2024

सनरूफ

कार में सनरूफ का होना लोगों के लिए स्टाइल स्टेटमेंट जैसा बन गया है. ज्यादातर लोग सनरूफ वाली कार खरीदना पसंद कर रहे हैं.

आफ्टर मार्केट सनरूफ

लेकिन, कुछ लोग ऐसे भी हैं, जो अपनी बिना सनरूफ वाली कार में आफ्टर मार्केट सनरूफ लगवाते हैं जबकि इसके कई नुकसान हैं.

आफ्टर मार्केट सनरूफ के नुकसान

इससे सेफ्टी कॉम्प्रोमाइज होती है, लीकेज का खतरा रहता है और लॉन्ग टर्म में सनरूफ के ऑपरेशन में भी परेशानी आ सकती है.

कॉम्प्रोमाइज्ड सेफ्टी

जब आफ्टर मार्केट सनरूफ लगाई जाती है तो कार की छत को काटा जाता है और उसके बाद सनरूफ इंस्टॉल की जाती है. ऐसे में स्ट्रक्चरल स्ट्रेंथ घट जाती है.

ज्यादा खतरा

इससे कार की सेफ्टी कॉम्प्रोमाइज हो सकती है और हादसे के दौरान सनरूफ आपके लिए ज्यादा खतरे की चीज बन सकती है.

वाटर लीकेज

आफ्टर मार्केट सनरूफ लगवाने से पानी के रिसाव का खतरा रहता है, खासकर अगर इसे सही तरीके से नहीं लगाया गया हो या सही तरीके से सील नहीं किया गया हो.

जंग लगने का खतरा

बारिश का पानी सनरूफ के किनारों से होते हुए कार के केबिन में आ सकता है. इसके अलावा, कार की बॉडी पर (सनरूफ के आसपास) जंग लगने का खतरा बढ़ जाता है.

लॉन्ग टर्म ऑपरेशन

आफ्टर मार्केट सनरूफ जुगाड़ ही होती है और जुगाड़ को लेकर बिल्कुल यह नहीं कहा जा सकता कि वह कितना लंबा सस्टेन करेगा. आमतौर पर आफ्टर मार्केट सनरूफ के लॉन्ग टर्म ऑपरेशन में परेशानी आने का खतरा ज्यादा होता है.

VIEW ALL

Read Next Story