क्यों होती हैं टाटा की गाड़ियां ‘टैंक’ जैसी मजबूत?

Pooja Attri
Oct 27, 2023

देश में सबसे ज्यादा सुरक्षित कारें बनाने के लिए टाटा मोटर्स बहुत फेमस है.

टाटा की सफारी एसयूवी और नेक्सॉन 5 स्टार सेफ्टी के साथ आती हैं.

टाटा मोटर्स अपनी कारों को मजबूती प्रदान करने के लिए कई तरह के स्टैंडर्ड मेंटेन करती है.

इन कारों में स्टील क्वालिटी से लेकर मैन्युफैक्चरिंग प्रोसेसर तक शामिल होता है.

टाटा मोटर्स की कारों में हाई स्ट्रेंथ का उपयोग किया जाता है.

किसी भी कार की सेफ्टी में प्लेटफॉर्म एक अहम रोल प्ले करता है.

टाटा अपनी कारों को ओमेगा और अल्फा प्लेटफॉर्म पर बना रही है.

इसी के साथ ही टाटा की नई कारों में इम्पैक्ट डिजाइन 2.0 का उपयोग किया जा रहा है.

टाटा की सफारी और हैरियर लैंड रोवर मजबूत प्लेटफॉर्म पर आधारित हैं.

VIEW ALL

Read Next Story