कई लोगों को नहीं है सही जानकारी, कार के टायर्स में कितना होना चाहिए एयर प्रेशर?

Arti Azad
Sep 16, 2023

Car Tyre Pressure:

कई लोग कार टायर एयर प्रेशर को गंभीरता से नहीं लेते हैं, जबकि यह आपकी सेफ्टी से जुड़ा मामला है.

स्टेबिलिटी और ब्रेकिंग

टायर में सही एयर प्रेशर होने से कार में अच्छी स्टेबिलिटी और ब्रेकिंग मिलती है, जिससे दुर्घटना होने की कम संभावना रहती है.

कार टायर एयर प्रेशर को गंभीरता से लें और सुनिश्चित करें कि आपकी कार के टायरों में सही एयर प्रेशर हो.

इतना हो एयर प्रेशर

यह कार के मॉडल और टायर साइज पर निर्भर करता है. आमतौर पर कार टायर्स में 30-35 PSI एयर प्रेशर ही माना जाता है.

सही एयर प्रेशर है जरूरी

इससे टायर्स की लाइफ बढ़ती है और माइलेज भी बेहतर मिलता है. कई लोगों कंफ्यूजन रहते हैं कि टायरों में कितना एयर प्रेशर रखें.

सही जानकारी

हालांकि, कुछ कारों के टायर्स के लिए 35-40 PSI तक का एयर प्रेशर रखा जा सकता है. सही जानकारी कार ऑनर मैनुअल में मिलेगी.

कार पर नहीं रहेगा कंट्रोल

स्टेबिलिटी कम हो जाएगा और ब्रेकिंग एफिसिएंसी कम हो जाएगी, जिससे दुर्घटना होने की संभावना बढ़ जाएगी.

ऑनर मैनुअल देखें

कार के साथ ऑनर मैनुअल मिलती है, जिसमें कार से जुड़ी सभी जरूरी जानकारियां होती हैं, लेकिन ज्यादातर लोग उसे पढ़ते ही नहीं हैं.

घातक है सही प्रेशर न होना

खराब माइलेज मिलेगी और टायर जल्दी घिसेंगे. इतना ही नहीं टायर फट भी सकते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story