क्या आपको पता है दुनिया की सबसे तेज कार का नाम?

Zee News Desk
Sep 17, 2023

यहां कारों से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें बताई जा रही हैं जिन्हें सुनकर आप हैरान हो जाएंगे.

लॉस एंजिलेस शहर में वहां रहने वाले लोगों से ज्यादा संख्या कारों की है.

न्‍यूयॉर्क में बिना किसी विशेष कारण से सड़क पर हॉर्न बजाना अपराध माना गया है.

दुनिया की सबसे तेज रफ्तार से दौड़ने वाली कार का नाम हेनेसी वेनम जीटी है.

हेनेसी वेनम जीटी की की हाई स्पीड करीब 435.3 किलोमीटर प्रतिघंटा है.

पहली कार का आविष्कार 1885 में जर्मनी में कार्ल बेंज ने किया था.

दुनिया की सबसे महंगी कार बुगाटी ला वोइचर नोयर है. इसकी कीमत 19 मिलियन डॉलर है.

VIEW ALL

Read Next Story